7 Best tower air cooler in india 2022 with expert Buying Guide । टावर एयर कूलर

भारत में अभी tower air cooler का चलन बहुत तेजी से हो रहा है और इसी के चलते आप भी ऑनलाइन best tower air cooler की तलाश कर रहे होंगे। Tower air cooler छोटी जगह में फिट आने के लिए एक बेहतर विकल्प है। और अगर आप भी किसी छोटी के लिए air cooler की तलाश कर रहे है tower air cooler आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

tower air cooler आकार में छोटे और अच्छी चिकनी डिज़ाइन के साथ आते है जो आपके घर की interior design के साथ बखूबी मेल खा सकते है। लेकिन आज के समय में इतने brands के बीच अपने लिए एक best tower air cooler ढूंढना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए भारत में मौजूद सात बेस्ट टॉवर एयर कूलर की लिस्ट के साथ साथ buying guide भी लेकर आए है जिससे आपको अपनी पसंद का tower air cooler खरीदने में आसानी होगी।

7 best tower air cooler in india। भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे टॉवर एयर कूलर

कम्पनी (brand)कूलर (cooler name)क्षमता (capacity)कीमत (price)
CROMPTONCrompton Optimus Neo Tower Air Cooler35 liter9,199
SYMPHONYSymphony Diet 3D 40i Portable Tower Air Cooler40 liter9,860
BLUE STARBLUE STAR PA35LMA Tower Cooler35 liter 7,980
HAVAIHAVAI Bullet Tower Air Cooler20 liter6,990
CROMACroma CRRC1204 Tower air Cooler29 liter7,490
SYMPHONYSymphony Diet 3D 55i+ Portable Tower Air Cooler55 liter10,229
BLUE STARBLUE STAR Elita 40 Litres Tower Air Cooler40 liter12,581
note: कीमत में बदलाव हो सकता है।

यहां पर हमने आपको उन सभी best tower air cooler की लिस्ट बताई है जिनके बारे में हम आगे बात करने वाले है। साथ ही हम अपना opinion भी देंगे कि किस में क्या सही है क्या ग़लत है तो बने रहिए हमारे साथ –

1. Crompton Optimus Neo Tower Air Cooler

Best tower air cooler in india

Crompton का यह टॉवर एयर कूलर 35 लीटर की पानी की क्षमता के साथ आता है जिसमे 130 वाल्ट की ओवरलोड protecting मोटर लगी हुई है साथ ही लंबे समय तक ठंडी हवा देने के लिए हनीकॉम्ब पैड्स लगे हुए है। साथ ही यह 160 वर्ग फुट जीतने कमरे को आसानी से ठंडा कर सकने में सक्षम है।

एयर डिलीवरी की बात करे तो 1350 m3/ घंटा तक कि शक्तिशाली एयर डिलीवरी और फॉर वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ आसानी से अपनी आश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही इन्वर्टर पॉवर पर भी चल सकने में सक्षम है इसलिए आपको बिजली के जाने की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है बिना बिजली यह इन्वर्टर पॉवर पर भी चल सकता है और आपको ठंडी हवा देने में मददगार है।

Pros
  • सफाई में आसान।
  • पूरा पैसा वसूल।
  • अधिक ठंडक के लिए हनीकॉम्ब कूलिंग पैड।
  • इनेवर्ट संगत।
  • 1 साल की वारंटी।
Cons
  • रिमोट कंट्रोल पर आधारित नहीं है।

2. Symphony Diet 3D 40i Portable Tower Air Cooler

एक कुशल और नई tecnology के साथ यह tower air cooler पूरी तरह से नई तकनीक पर आधारित है, साथ ही यह 15 वर्ग मीटर के रूम के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके साथ ही यह आई प्योर टेक्नोलोजी के साथ आता है जिसके कारण इससे शुद्ध हवा का प्रवाह होता है।

लंबे समय तक ठंडा रखने के लिए तीन साइड हनीकॉम्ब पैड लगा हुआ है। कम बिजली की खपत के साथ यह इन्वर्टर पर चल सकने में भी सक्षम है। साथ ही 145 वॉट की पॉवरफुल मोटर के साथ यह अधिक समय तक चल सकने में सक्षम है। इसी के साथ पानी अलार्म भी शामिल है जिससे पानी खत्म होने पर संकेत मिल जाता है। आसान से कंट्रोल के साथ रिमोट भी शामिल है।

Pros
  • नई तकनीक से लैस
  • रिमोट कंट्रोल उपलब्ध
  • साफ करने में आसान
  • 1 साल की वारंटी
  • अच्छी गुणवत्ता
Cons
  • कीमत थोड़ी अधिक

3. BLUE STAR PA35LMA Tower Cooler

इसी कड़ी मे अब बात करे है ब्लू स्टार के tower air cooler की तो यह 35 लीटर पानी की क्षमता के साथ आता है जो लंबे समय तक कमरे की ठंडा रखने में मदद करता है इसके साथ ही एक लम्बी कॉर्ड जिससे इसे कही भी आसानी से प्लग करना आसान हो जाता है। ब्रांड द्वारा एक साल की लंबी वारंटी दी जाती है जिससे इसके खराब होने पर मुफ्त सेवा प्रदान की जाती है।

Air Cooler में धूल, मच्छर या छोटे जीव को रोकने के लिए एक फिल्टर लगा हुआ है जो air cooler की आयु को भी बढ़ाता है। इसके पश्चात बात आती है हनीकॉम्ब पैड की जो अधिक शीतलन के लिए काफ़ी मददगार साबित होता है। सफाई में आसान और लंबे समय तक जंग रोधी बॉडी के साथ आता है। जल्दी ठंडक के लिए इसमें आइस चैंबर भी मौजूद है जो अधिक देर तक ठंडक देने में सहायक है।

Pros
  • कम कीमत
  • साफ करने में आसान
  • अच्छी गुणवत्ता
  • छोटा और कॉपैक्ट आकार
  • आइस चैंबर मौजूद
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर मोजूद नहीं है

4. HAVAI Bullet Tower Air Cooler

20 लीटर की क्षमता के साथ यह एक छोटी जगह के लिए बहुत अच्छा विकल्प है उच्च गुणवत्ता और नई तकनीक के साथ यह लंबे समय तक कमरे को ठंडा रखने में मददगार है। इसकी cooling capacity की बात करे तो 150 से 170 वर्ग फीट तक के कमरे को आसानी से ठंडा रख सकने में सक्षम है, साथ ही यह हवा को 10 फुट तक वितरण कर सकने में भी सक्षम है।

अगर आप छोटे आकार का tower air cooler ढूंढ रहे है तो अपने लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जल्दी से ठंडक पहुंचाने के लिए एबीएस ब्लोअर लगा हुआ है जो कमरे को जल्द से जल्द ठंडा करने में आपकी मदद करता है। इसके साथ ही और अधिक कूलन के लिए कूलर के दो तरफ़ हनीकॉम्ब लगा हुआ है अधिक शीतलन में मदद करता है। इसके साथ ही कूलर के साथ एक एंटी बैक्टिरियल कवर भी शामिल है जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अच्छा है।

Pros
  • छोटा और कोपैक्ट आकार
  • साफ करने में आसान
  • कम कीमत
  • छोटी जगह के लिए अच्छा विकल्प
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर उपलब्ध नहीं है

5. Croma CRRC1204 Tower air Cooler

इसी कड़ी मे अगले best Tower Air Cooler के बारे में बात करते है जो है क्रोमा का 29लीटर tower air cooler जो 29 लीटर की पानी की क्षमता के साथ आता है। और इसी के साथ 28 फीट तक हवा थ्रो कर सकने में सक्षम है। जो कि मीडियम आकार के कमरों को जल्दी ठंडा करने में सक्षम है। और यह फोर वे एयर डायरेक्शन की सुविधा भी प्रदान करता है तथा 3 प्रकार के स्पीड लेवल भी सेट करने में सक्षम है।

इसमें लगा हनीकॉम्ब कूलिंग पैड ना केवल अधिक शीतलन में मदद करता है बल्कि यह cooler के अंदर धूल और छोटे जीवो को जाने से भी रोकता है। और अधिक ठंडक के लिए अलग से आइस चैंबर भी बनाया है जिसमे आइस को रख कर अधिक गर्मी में ज्यादा ठंडक पाई जा सकती है। एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए नीचे की और पहिए दिए गए है जो मदद करते है इसको किसी दूसरी जगह ले जाने में। इसी के साथ मोटर को ओवरलोड से बचाने के लिए थर्मल ओवरलोड protection भी मौजूद है।

Pros
  • अच्छी गुणवत्ता
  • बेहतर सुविधाएं
  • पुरा पैसा वसूल
  • छोटा आकार
  • हनीकॉम्ब कूलिंग पैड उपलब्ध
Cons
  • खराब डिलीवरी

6. Symphony Diet 3D 55i+ Portable Tower Air Cooler

Best tower air cooler की लिस्ट में सिम्फनी डाइट 3डी 55आई पर्सनल टॉवर एयर कूलर के साथ गर्मियों में ठंडा और ताजा रहना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देता है। कुशल प्रदर्शन के लिए स्मार्ट सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया गया और एक सुरुचिपूर्ण रूप बनाने के लिए एक चिकना डिज़ाइन हैं, छोटी जगह के लिए एक बेहतर विकल्प और आसानी से साफ किया जा सकने वाला पर्सनल टॉवर एयर कूलर।

आई-प्योर तकनीक से लैस यह गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया, एलर्जी, धूल के कणों और अन्य दूषित पदार्थों को खत्म करने के लिए मल्टीस्टेज वायु प्रदूषण फिल्टर का उपयोग करती है जिससे आपको एक स्वच्छ और ठंडी हवा मिलती है। उच्च जल धारण क्षमता वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड गर्मी की हवा को जल्दी से ठंडा करने में मदद करते हैं। इसी के साथ जब पानी की टंकी में पानी खत्म हो जाता है तो इसमें लगा संकेतक आपको सूचित करता है कि टंकी में पानी भरने का समय आ गया है। अगर आप भी तलाश कर रहे है best tower air cooler की तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Pros
  • नई तकनीक से लैस
  • रिमोट कंट्रोल फीचर उपलब्ध
  • अच्छी गुणवत्ता
  • छोटा आकार
  • 1 साल की वारंटी
Cons
  • कीमत थोड़ी अधिक

7. BLUE STAR Elita 40 Litres Tower Air Cooler

इस tower air cooler में अनूठी तकनीक है जो पंखे की मोटर और पंप मोटर को अधिक गर्म होने से बचाती है, इस प्रकार पंप मोटर और पंखे की मोटर को किसी भी क्षति से लंबा जीवन प्रदान करती है। इसी के साथ हनीकॉम्ब कूलिंग पैड अधिक ठंडा रखने में मदद करता है। इसमें एक आइस चैंबर सुविधा एम्बेडेड है जहां उपयोगकर्ता शीतलन अनुभव को बढ़ावा देने के लिए बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं।

अनूठी तकनीक फैन मोटर और पंप मोटर को ओवरहीटिंग से बचाती है, इस प्रकार पंप मोटर और फैन मोटर को किसी भी नुकसान से लंबा जीवन प्रदान करती है। साथ ही कॉर्ड वाइंडर भी उपलब्ध है जिसकी मदद से कॉर्ड को गुमाने में आसानी होती है तथा यह साफ करने में भी आसान है।

Pros
  • अच्छी गुणवत्ता
  • साफ करने में आसान
  • छोटा आकार
Cons
  • कीमत थोड़ी अधिक

what is tower air cooler। टावर एयर कूलर क्या है?

टावर एयर कूलर बेसिकली एक कूलर ही है, जो आपको गर्मी से राहत दिलाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह कम जगह में भी आसानी से फिट आ जाते है। Tower air cooler अधिक ऊंचे क्षेत्र को ठंडा करने की क्षमता रखता है। क्योंकि यही आकार में ऊंचा होता है।

How to choose right tower air cooler। टॉवर एयर कूलर को कैसे चुने

किसी भी air cooler को खरीदना आपके लिए एक चुनौती हो सकता है, साथ ही अगर आप अपने बजट, और आवश्यकता मापदंडों को ध्यान में रखकर tower air cooler का चयन करते है तो यह आपके लिए एक अच्छी बात हो सकती है। लेकिन सभी मामलों में यह same नहीं हो सकता है।

आज हम आपको best tower air cooler के चयन में मुख्य बातों को बताएंगे या एक तरह से air cooler buying guide की पेशकश कर रहे है। जिससे आपको अपनी पसंद और अच्छी गुणवत्ता का air cooler मिलने में आसानी होगी। इसके लिए हमने कुछ मुख्य बिंदुओं की बात की है जिस पर आपको tower air cooler खरीदने से पहले विचार करना जरूरी है। नीचे वो सभी बिंदु आपको विस्तार के जानने को मिलेंगे।

Room size (कमरे का आकार):

सबसे पहले अगर आप tower air cooler का चयन करते है तो आपको अपने कमरे का आकर जान लेना बहुत महत्वपूर्ण है। अब यहां लोग पूछते कि क्या कमरे के आकार को जानना जरूरी है तो आपको बता दू की अगर आपके कमरे का आकार छोटा है तो आपको कम जल क्षमता वाले air cooler की जरूरत ही पड़ती है। लेकिन वही अगर आपके कमरे का आकर बड़ा है तो ज्यादा क्षमता वाले air cooler का निर्धारण जरूरी है। इसी के साथ अगर आपके कमरे का आकार छोटा है तो parsonale air cooler एक अच्छा विकल्प हो सकता है। और बड़े कमरे के लिए desert air cooler बेहतर हो सकता है। इसलिए एक बार इस बात पर जरूर विचार करे कि कमरे का आकर कितना है।

Budget(बजट):

Budget भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है air cooler के चयन में क्योंकि अगर आपका बजट अच्छा है तो आपको अच्छे फीचर्स के साथ air cooler मिल जाता है। इसी के साथ आपको अपना बजट फाइनल करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपको ये ही नहीं पता की आपको किस range का air cooler चाहिए तो आपको अच्छा cooler मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप best tower air cooler की तलाश कर रहे है तो आपको इस बात कि चिंता नहीं करनी चाहिए कि उसकी कीमत क्या है। इसमें कोई संदेह नहीं कि सस्ता उत्पाद ज्यादा दिन तक नहीं चलता है। अगर आप बजट बनाकर चलते है तो अपनी यह मालूम होगा कि आपको किस गुण के साथ air cooler मिलेगा।

Cooling pad (कूलिंग पैड):

Cooling pad किसी भी air cooler में अधिक शीतलता को बढ़ाए रखने में मदद करते है अक्सर ब्रांड अपने प्रॉडक्ट में 2 प्रकार के cooling pad का इस्तेमाल करते हैं पहला एस्पेन कूलिंग पैड और दूसरा हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स।

  • एस्पेन कूलिंग पैड यह कूलिंग पैड ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकने वाले कूलिंग सिस्टम होते है, यह हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स की तुलना में कम समय तक टिके रहते है। तथा यह लड़की की छिलन तथा फाइबर से मिल कर बने होते है। अभी इनका इस्तेमाल कम ब्रांड्स द्वारा किया जाता है। साथ ही इनकी कीमत भी कम होती है।
  • हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स यह अधिक लंबे समय तक चल सकने वाले कूलिंग पैड है, ज्यादातर ब्रांड्स अपने प्रॉडक्ट में इन्हीं पैड का उपयोग करते है। यह बनाए रखने में आसान होते है साथ ही इनका जीवन काल लंबा होता है।

Motor (मोटर):

मोटर air cooler की मुख्य भूमिका निभाती है क्योंकि अगर आप किसी cooler को लेते है और उसकी मोटर कुछ ही समय में खराब हो जाती है और बिजली कि खपत भी अधिक करती है तो यह आपके लिए एक समस्या बन सकती है। इसलिए आपको ऐसी मोटर वाला air cooler देखना चाहिए जो ओवरलोड प्रोटेक्टिव हो, ऐसी मोटर लंबी उम्र तक चल सकने में सक्षम होती है।

Inverter Compatible(इन्वर्टर संगत):

अभी के अगर air cooler को देखते है तो वह बिजली के साथ तो चलते ही है परन्तु यह इन्वर्टर संगत भी होते है जो बिजली ना होने पर भी इन्वर्टर पॉवर पर चल सकते है। इसलिए जब भी लाईट चली जाती है तो आपको गर्मी में परेशानी नहीं होती है। आप अगर किसी air cooler को ख़रीद रहे है तो उसने इस फीचर को भी जरूर देखे जिससे आपको यह सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए आपको अन्य शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी अपने बजट के अनुसार ही आपको इन फीचर्स को देखने की जरूरत है।

your choice (आपकी पसंद):

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप जिस air cooler को खरीद रहे है उसके बारे में कम्पनी क्या वादे कर रही है या क्या विशेषता गिनवा रही है। क्योंकि वह कंपनी सबकी पसंद को ध्यान में रखकर उस प्रोडक्ट का निर्माण करती है लेकिन जरूरी नहीं कि आपको भी वह पसंद आ जाए। इसके आपको पसंद जरूरी है क्योंकि अगर आप पहले से ही किसी brand का air cooler या कोई और प्रोडक्ट उपयोग में ला रहे है तो आपको उस कंपनी के बारे में विश्वास है। और इसलिए आपको choise को जरूर ध्यान में रखे।

Digital features (डिजिटल फीचर्स):

हालांकि वर्तमान समय में जितने भी air cooler मार्केट में आ रहे है वह सभी डिजिटल फीचर्स के साथ आते है और रिमोट कंट्रोल भी होते है। अगर आप एक सही और नई तकनीक वाले air cooler को खरीदना चाहते है तो आपको air cooler के डिजिटल फीचर्स के बारे में पता होना जरूरी है। इसका फायदा आपको अपने घर की सुन्दरता को बढ़ाने में होगा साथ ही आपको रिमोट कंट्रोल फीचर भी मिलेगा जिससे आपको हवा के प्रेशर को बदलने के लिए बार बार खड़ा होकर air cooler के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Custmer service(ग्राहक सेवा):

किसी भी ब्रांड का सबसे बड़ी अगर कोई समस्या आती है तो वो है custmer support क्योंकि अगर आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीदते है तो उस प्रोडक्ट के खराब होने पर उसको ठीक करने में बहुत समस्या आती है। इसलिए ऐसा नहीं हो की आप air cooler को खरीदने के बाद खराब होने पर कई दिनों तक ब्रांड को फोन करते ही रहे। इसलिए अगर आप किसी ब्रांड के प्रॉडक्ट को खरीद रहे है तो सबसे पहले ऑनलाइन उस ब्रांड की custmer service के बारे में जानकारी प्राप्त करें तो उसके बाद ही खरीदने पर विचार करे।

FAQ। Related Question For Best Tower Air Cooler

1) Which Indian tower cooler is best। कौन सा भारतीय टावर कूलर सबसे अच्छा है?

वैसे फीचर्स के हिसाब से देखे तो सभी tower air cooler अलग अलग प्रकार और गुणों के साथ आते है लेकिन इनमें से कुछ ही इसे खास tower air cooler होते है जो अपनी अलग ही खासियत के साथ आते है। हमने आपको भारत में best tower air cooler के बारे में बताया है। इसमें आपको सबसे अच्छे air cooler मिलेंगे। इनमे से अगर best tower air cooler की बात करे तो symphony diet 3d 55i+ portable tower air cooler यह सबसे अच्छा tower air cooler है, जो कीमत और गुणों के हिसाब से सबसे prefect है।

2) Are tower coolers good।क्या टॉवर कूलर अच्छे है?

अगर इनके गुणों और बेनिफिट्स के हिसाब से देखा जाए तो यह पर्नसनल और Desert Air Cooler से अच्छे होते है, मै ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह न्यू लुक के साथ आते है जो आपके घर के इंटीरयर डिजाइन के साथ मेल खाते है। साथ ही कम जगह का उपयोग करते हुए आसानी से आपको अच्छी हवा प्रदान करते है।

3) Is Tower cooler good for home।क्या टावर कूलर घर के लिए अच्छा है?

जी हां बिल्कुल tower air cooler घर के लिए अच्छे है क्योकि यह घर में छोटी सी जगह पर भी आसानी से फिट हो सकते है साथ ही यह न्यू लुक के साथ आते है जो देखने में बहुत सुंदर लगते है। साथ ही आप इन्हे कहीं भी आसानी से ला और ले जा सकते है। क्योंकि यह ज्यादा वजनदार भी नहीं होते है।

final thoughts on best tower air cooler in india। निष्कर्ष

गर्मियों में air cooler बहुत ही जरूरी है अगर आप बहुत अधिक गर्म क्षेत्र में रहते है तो और इसी के चलते हमने आपको best tower air cooler के बारे में बताया है, इसमें अगर आपको किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं। साथ ही अगर आपको यह आर्टिकल best tower air cooler पसंद आया हो तो हमे जरूर बताएं।

bhupendra
bhupendra

Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

Articles: 69

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *