Best 5 aata guthne ki machine in india price and review – आटा गूंथने की मशीन प्राइस लिस्ट

दोस्तो अभी के टाइम की बात की जाए तो आज के समय में हर कोई अपना समय बचाना चाहता है, और हर उस काम को आसान बनाना चाहता है जिसमें बहुत टाइम लग जाता है इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट aata guthne ki machine जो आपका समय बचाएगी इसके अलावा अगर आपको आटा गूंथना नहीं आता है तो भी आपकी यह मदद करेगी।

Aata guthne ki machine

किसी भी काम को आसान बनाने के लिए मशीन का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है तो क्यों न आटा गूंथने के लिए भी मशीन की मदद ली जाए। आईए आपको बताते है भारत में मिलने वाली सबसे अच्छी aata guthne ki machine के बारे में और जानते है इनकी कीमतों के बारे में! बिना वक्त गवाए जल्दी से शुरु करते है।

इन्हे भी पढ़े

5 बेहतरीन आटा गुथने की मशीन घरेलू इस्तेमाल के लिए

बेस्ट खाना बनाने वाले हीटर

बेस्ट सीलिंग फैन इन इंडिया

इससे पहले की हम आता गूथने वाली मशीन के बारे में विस्तार से जानें उससे पहले आपको एक छोटा सा क्विक ओवरव्यू दे देते है जिससे आपको aata guthne ki machine के बारे के थोड़ी जानकारी मिल जाए।

best 5 aata guthne ki machine price and quick overview

कम्पनी (brand) मॉडल (model) कीमत (Price) यहां से खरीदें (buy links)
ClEARLINE Clearline Automatic Electric Dough Kneader 4,500
PRIMELIFE Primelife 2 in 1 Full Automatic Non-Electric Dough Maker 399
SOLIMO Solimo Plastic Atta/Dough Maker 349
PURABELLE Purabelle 2 in 1 Automatic Non-Electric Dough Maker 339
PREETHI Preethi MGA-524 Atta Kneader 2,199
Note: कीमतों में बदलाव हो सकता है!

दोस्तों ऊपर हमने आपको सारी aata guthne ki machine के बारे में तथा उनके प्राइस के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल को पूरा नहीं पढ़ सकते है तो आप दिए गए लिंक से किसी भी आटा गूंथने की मशीन को पसंद कर सकते है। आगे हम विस्तार से इन सभी aata guthne ki machine के बारे में जानेंगे।

Clearline Automatic Electric Dough Kneader

क्लियरलाइन की यह aata guthne ki machine एक इलैक्ट्रिक मशीन है जो स्वचालित तरीके से कार्य कर सकती है। इसमें आपको 650 वाट की शक्तिशाली मोटर देखने को मिलती है इसके अलावा इसमें आपको 3 लीटर का बड़ा सा बाउल मिलता है जिसमे आसानी से आटा गूंथा जा सकता है।

इस आटा गूंथने की मशीन के 15 मिनट का टाइमर भी लगा है जिससे आप अपने अनुसार टाइम सेट कर सकते है। इसी के साथ साथ इसमें आटा गूंथने के दौरान पानी या कुछ और डालने के लिए डबल ढक्कन लगा हुआ है। इस मशीन के साथ एक साल की वारंटी प्रदान की जाती है। अगर आप एक best electric aata guthne ki machine ढूंढ रहे है तो यह एक बेस्ट उत्पाद है।

Pros
  • इलैक्ट्रिक aata guthne ki machine
  • आसान उपयोग
  • साफ करने में आसान
  • टाइमर सेटिंग
  • एक साल की वारंटी
Cons
  • कीमत थोड़ी अधिक

Primelife 2 in 1 Full Automatic Non-Electric Dough Maker

Aata guthne ki machine

प्राइमलाइफ की यह aata maker machine एक नॉन इलैक्ट्रिक मशीन है जिसे हाथों से चलाया जा सकता है इसमें उपर की तरफ एक हैंडल दिया गया है जिसको गुमाने से मशीन के लगा हुआ हैंडल भी घूमता है जिससे आटा आसानी से गूंथ जाता है।

यह पूरी तरह से प्लास्टिक से निर्मित है, इसके अलावा इसमें आपको तीन अलग अलग प्रकार ही तीन हैंडल और तीन चम्मच भी मिलते है जिससे आप पानी और आटे को नाप कर इस मशीन में डाल सकते है। चलाने में बिल्कुल सरल यह कुछ ही मिनटों में आटे को गूंध देता है। इसके अलावा इसे साफ करना भी बहुत आसान है। अगर आप मैनुअली आटा गूंथने की मशीन ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Pros
  • आसान उपयोग
  • बेहतर प्रदर्शन
  • कम कीमत
  • मेनुअली आटा मेकर
  • साफ करने में आसान
Cons
  • वारंटी प्रदान नही

Solimo Plastic Atta/Dough Maker

Aata guthne ki machine price

सोलिमो प्लास्टिक आटा मेकर एक मैनुअली आटा गूंथने की मशीन है जिसे सिर्फ हाथों से ही चलाया जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत भी होती है। यह एक छोटे साइज में अवेलेबल है जिसमे कुछ मात्रा के आटे को गूंथा जा सकता है।

आवश्यकता के अनुसार तेल और पानी की मात्रा को डालने के लिए मापक कप भी मोजूद है, जिससे जरूरत के हिसाब का आटा गूंथा जा सकता है। यह पूरी तरह से प्लास्टिक का बना हुआ है जो 100% खाद्य ग्रेड प्लास्टिक से बना है। जो पूरी तरह सुरक्षित है।

Pros
  • मैनुअली आटा मेकर
  • कम कीमत
  • साफ करने में आसान
  • अच्छी गुणवत्ता
Cons
  • किसी भी प्रकार की वारंटी भी मिलती

Purabelle 2 in 1 Automatic Non-Electric Dough Maker

चौथे नंबर पर मौजूद यह aata guthne ki machine भी नॉन इलैक्ट्रिक मशीन है जिसे सिर्फ हाथों से ही चलाया जा सकता है आपको इसमें अलग अलग इंग्रेडिएंट को डालने के लिए इसमें आपको अलग अलग कप मिलते है जिसमे एक आटे के लिए, एक पानी के लिए और तीसरा तेल के लिए जिससे आपको आटा गूंथने में आसानी होती है।

यह भी पूरी तरह से प्लास्टिक निर्मित है जिसे हानिकारक रसायन से वंचित रखा गया है इसलिए इसके द्वारा गूंथा आटा किसी प्रकार की शरीर के लिए समस्या उत्पन्न नही करता है। अगर आप एक अच्छा और मजबूत आटा गूंथने की मशीन की तलाश कर रहे है तो यह भी एक अच्छा विकल्प है।

Pros
  • नॉन इलैक्ट्रिक
  • मैनुअली आटा मेकर
  • बिना बिजली के चलाया जा सकता है
  • मजबूत गुणवत्ता
Cons

    Preethi MGA-524 Atta Kneader

    प्रीथी का यह उत्पाद आया गूथने में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। इसे आपको अपने मिक्सर ग्राइंडर पर फिट करके चलाना है और सिर्फ एक ही मिनट में आपका आटा गूंथ दिया जाता है। यह कोई aata guthne ki machine नही है बल्कि इसे मिक्सर ग्राइंडर के साथ चलाया जाता है।

    अगर आपके पास पहले से ही एक मिक्सर ग्राइंडर मौजूद है तो उसमे यह आसानी से चल सकने में सक्षम है इसके साथ ही यह एक मजबूत खंड है जो लंबे समय तक चलने योग्य है। इस उत्पाद पर आपको एक वर्ष की वारंटी प्रदान होती है।

    Pros
    • बेहतर प्रदर्शन
    • अधिक मजबूत
    • एक वर्ष की वारंटी
    • आसान उपयोग
    Cons
    • बिना मिक्सर ग्राइंडर चलाने योग्य नहीं
    • कीमत थोड़ी अधिक

    final thoughts on aata guthne ki machine

    तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह मालूम चल गया होगा की भारत में बेस्ट आटा गूंथने वाली मशीन कौनसी है। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में अलग अलग कम्पनी के मशीन भी देखने को मिले होंगे जिनसे आपको अपनी पसंद की aata guthne vali machine को choose करने में कोई परेशानी नही होगी। अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

    bhupendra
    bhupendra

    Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

    Articles: 69

    One comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *