best air cooler without water in india 2022। बिना पानी का कूलर

दोस्तो आज हम घर के लिए best air cooler without water in india के बारे में बताने वाले है। भारत में मार्च से गर्मियां पड़ने लगती है। जिससे आपको अपने घर के लिए best air cooler की तलाश जरूर होगी।

Best air cooler without water in india

एयर कूलर में आपको दिन में एक या दो बार पानी डालने की जरूरत होती है, लेकिन अगर आपके घर में उपयुक्त पानी का स्त्रोत नहीं है तो ऐसे समय में आपके पास एक air cooler without water का विकल्प होता है।

यह एयर कूलर बिना पानी के चलाए जा सकते है। साथ ही इसके यह ज्यादा बिजली भी नहीं खाते है। अगर आप कम बिजली की खपत और low maintanence cooler without water की तलाश में है तो हम आपको best air cooler without water in india के बारे में जानकारी देने वाले है। तो आइए जानते है बिना पानी का कूलर के बारे में,

list of 5 best air cooler without water in india (quick overview)। बेस्ट 5 बिना पानी का कूलर

कम्पनी (brand)नाम (cooler name)कीमत (price)
BAJAJBajaj Snowvent 150 Watts Tower Fan4,212
IBELLiBELL DELUXE Tower Fan2,907
INDISWANIndiswan High Speed Tower Fan3,290
iBELLiBELL CYCLON Tower Fan2,799
IMPEXImpex TWISTER PLUS Tower Fan3,999
note: कीमतों में बदलाव हो सकता है!

best air cooler without water in india (tower fan)। बिना पानी का कूलर

Bajaj Snowvent 150 Watts Tower Fan

Best air cooler without water in india

भारत में बजाज अपने कई घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने से बहुत लोगो को यह पसंद आता है। और इसलिए आज हम आपको best air cooler without water in india में सबसे पहले बताने वाले है। जिसमे सबसे पहले बजाज का स्नोवेंट 150 वॉट्स टावर पंखा लेकर आए है। 

बात करते है इसके मुख्य फीचर्स की तो यह मजबूत डिजाइन और थर्मोप्लास्टिक कि बनावट के साथ आता है। जो लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसके साथ ही यह 150 वाट पर चल सकने में समर्थ है। जिसके साथ यह यह इन्वर्टर पर भी चल सकता है। यह घर के अंदर उपयोग के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

एयर डिलीवरी को कंट्रोल करने के लिए तथा कम ज्यादा करने के लिए तीन गति नियंत्रक मौजूद है। यह हल्के वजन के साथ आता है तथा एक पोर्टेबल टॉवर फैन है। बजाज द्वारा इसके साथ एक साल की वारंटी प्रदान की जाती है। 

Pros
  • हल्का और पोर्टेबल
  • कम कीमत
  • आसान उपयोग
  • अच्छी गुणवत्ता और बेहतर सुविधाएं
  • इनडोर के लिए उत्तम विकल्प
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

iBELL DELUXE Tower Fan

Best air cooler without water in india

अगर आप अपने घर की शोभा को बिना गवाएं किसी एयर कूलर without water की तलाश में हर तो यह tower fan without water आपके घर की शोभा बनाए रखने का एक अच्छा विकल्प है। 

बात करे इसके मुख्य फीचर्स की तो यह 25 फीट तक एयर डिलीवरी देने में सक्षम है। अगर आपका रूम मध्यम आकार का है तो यह आपके लिए एक अच्छा air cooler without water बन सकता है। इसमें आपको तीन गति नियंत्रक मिलते है, जो आपको गति को बढ़ाने तथा कम करने का अवसर प्रदान करते है। 

इसके साथ आपको कम बिजली की खपत के साथ यह मिलता है। जो 140 वाट के साथ आता है। मजबूत डिजाइन के साथ कंपनी एक साल की वारंटी प्रदान करती है। जिसके साथ साथ 6 महीने अतिरिक्त वारंटी पंजीकरण पर भी प्रदान करती है।

Pros
  • अच्छा उत्पाद
  • बेडरूम के लिए उपयुक्त
  • कम बिजली खपत
  • कम कीमत
  • शक्तिशाली एयर थ्रो
Cons
  • मैनुअल कंट्रोल
  • आउटडोर के लिए उपयुक्त नहीं

Indiswan High Speed Tower Fan

Best air cooler without water in india

एक मजबूत डिजाइन के साथ और शक्तिशाली एयर डिलीवरी के साथ मौजूद है इंडिसवान हाई स्पीड टॉवर फैन जो आपको प्रदान करता है एक अच्छा अनुभव और आरामदायक ठंडी हवा, जो बिना पानी के उपयोग से पॉसिबल है। 

उपयुक्त सुविधाओं के साथ यह 35 फीट तक वायु वितरण कर सकने में सक्षम है। इसके साथ साथ गति को नियंत्रित करने के लिए तीन गति नियंत्रक मौजूद है। आप अगर एक अच्छा और बेहतरीन विकल्प के साथ किसी tower fan without water की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Heavy motor (1200 आरपीएम के साथ) यह गर्म क्षेत्र में भी आसानी के साथ चलाया जा सकता है। दो तरफ यह वायु विक्षेपन कर सकने में समर्थ है। इसके साथ कंपनी द्वारा एक साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Pros
  • अच्छी गुणवत्ता
  • गति नियंत्रक
  • शक्तिशाली एयर थ्रो
Cons
  • मैनुअल कंट्रोल
  • कीमत थोड़ी अधिक

iBELL CYCLON Tower Fan

Best air cooler without water in india

स्टाइलिश लुक के साथ यह tower fan आपको एक बेहतर और अच्छी गुणवत्ता के साथ मिलता है। इसके अगर फीचर्स की बात करे तो यह 25 फीट तक एयर डिलीवरी देने में सक्षम है। इसके साथ ही 140 वाट की मोटर क्षमता के साथ आता है जो कम बिजली की खपत करती है। 

यह टॉवर फैन आपके घर के लिए सूटेबल है, इसके साथ साथ गति नियंत्रक के साथ भी आता है। इसे आप तीन तरह से गति नियंत्रित कर सकते है। कंपनी के द्वारा एक साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Pros
  • आसान उपयोग
  • अच्छी गुणवत्ता
  • कम कीमत
  • कम बिजली की खपत
  • शक्तिशाली एयर थ्रो
Cons
  • मैनुअल कंट्रोल

Impex TWISTER PLUS Tower Fan

Best air cooler without water in india

यह उत्पाद एक अच्छी और किफायती कीमत पर आता है। जिसमे यह आपको 25 फीट तक का एयर थ्रो प्रदान करता है। देख जाए तो आप इसे किसी छोटे कमरे के लिए इसे आसानी से उपयोग में ला सकते है। आकार में छोटा होने की वजह से इसे कही भी लगाया जा सकता है। इसके साथ साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इसे स्थापित भी किया जा सकता है। 

इसका निर्माण पीपी प्लास्टिक से बनाया गया है, जो इसे अधिक मजबूत और हल्का बनाता है। तीन अलग अलग स्पीड कंट्रोल के साथ इसे उपयोग करना ओर भी आसान है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। 

Pros
  • अच्छी गुणवत्ता
  • उच्च वायु वितरण
  • इनडोर के लिए उपयुक्त
Cons
  • मैनुअल कंट्रोल
  • कीमत थोड़ी अधिक

FAQ on best air cooler without water in india

Can air cooler run without water। क्या बिना पानी के एयर कूलर चल सकता है?

एयर कूलर वाष्पीकरण से हवा को ठंडी करके बाहर फेकता है, जिसमे मुख्य रूप से पंखा और कूलर में डाला गया पानी होता है। और जब कूलर में पानी खत्म होता है तो कूलर का पंखा काम करता है। लेकिन ठंडी हवा की बजाय गर्म हवा देता है। इसलिए बीना पानी के भी एयर चल सकते है।

How air cooler without water work’s। बिना पानी के एयर कूलर कैसे काम करता है?

एयर कूलर अगर ठंडी हवा देता है तो वह उसके अंदर डाल हुए पानी के कारण देता है। लेकिन अगर आप यह सवाल करते है कि बिना पानी के एयर कूलर कैसे काम करता है तो एयर कूलर बिना पानी के भी चल सकता है क्योंकि उसमे एक पंखा होता है जो हवा को बाहर की तरफ निकलता है। लेकिन बिना पानी के एयर कूलर गर्म हवा को निकलेगा। बिना पानी के एयर कूलर ठंडी हवा नहीं दे सकता है।

conclusion on best air cooler without water in india

तो दोस्तो हमने आपको बिना पानी के एयर कूलर के बारे में बताया है। हम इन्हे टावर पंखा भी कह सकते है। यह बिना पानी से चलने वाले एयर कूलर की तरह कार्य करते है। इसलिए air cooler without water के लिए सबसे अच्छा विकल्प इनसे बेहतर कोई नहीं है।

हमे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और अगर आपको इससे जुड़े कुछ सवाल है तो हमें कॉमेंट में जरूर पूछे हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

bhupendra
bhupendra

Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *