Best ceiling fan in india 2022। बेस्ट सीलिंग फैन इन इंडिया

गर्मी जैसे मौसम में अगर जुलसा देने वाली गर्मी से बचना है तो आपको कूलर, एसी या फैन जैसी चीज़ों को अपनाना ही पड़ता है। इसीलिए हम लेकर आए है। Best ceiling fan in india की लिस्ट जिसमे आपको बताएंगे कि इस गर्मियों में कौनसा छत पंखा आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। 

भारत में ऐसे कई ब्रांड है जो ceiling fans जैसे कई अलग अलग उत्पादों का निर्माण करती है। जिसमे ceiling fan भी एक महत्वपूर्ण उत्पाद है। देखा जाए तो सभी ब्रांड्स अपनी अपनी गुण और विशेषताओं के साथ उत्पादों का निम्न करते है। लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि हमारे लिए सही ceiling fan कौनसा है। 

Best ceiling fan in india 2022

जब मैने अपने घर के लिए एक ceiling fan लेने की योजना बनाई तो मुझे ऑनलाइन इतने सारे ब्रांड्स के पंखे मिले। जिनसे मुझे किसी एक को चुनने में बड़ी मुश्किल हुई। क्योंकि सभी उत्पाद अच्छे से अच्छे फीचर्स के साथ आ रहे थे। फिर मैने सोचा कि शायद यह जिस तरह मुझे best ceiling fan को चुनने में परेशानी हुई है, ठीक उसी तरह जो भी अपने लिए किसी ceiling fan की तलाश कर रहा है उसके सामने भी मेरे जैसी ही परेशानी आयेगी। 

इसलिए मैने आप लोगो के लिए उन सैकड़ों उत्पादों में से best 10 ceiling fans in india की लिस्ट बनाई है, जिसमे आपको किसी एक को चुनने में आसानी होगी। तो आइए शुरू करते है आज के लिए आर्टिकल को जिसमे आप अंत तक अपने घर के लिए एक अच्छी गुणवत्ता और बेहतर सुविधाओं वाले ceiling fan को चुन पाएंगे। 

Top 10 best ceiling fans in india 2022(quick overview)। बेस्ट छत पंखा

कंपनी (brand)नाम (fan name)कीमत (price)
HAVELLSHavells Ambrose 1200mm Ceiling Fan2,199
CROMPTONCrompton Hill Briz 1200 mm ceiling fan1,570
BAJAJBajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan1,399
CANDESCandes Lynx High Speed ceiling fan1,333
USHAUsha Bloom Daffodil ceiling fan2,899
HAVELLSHavells Festiva Dust Resistant Ceiling Fan2,799
LUMINOUSLuminous Morpheus Anti –Rust ceiling fan1,499
BAJAJBajaj Maxima 600 mm Ceiling Fan1,597
ACTIVAACTIVA 1200 MM ceiling fan1,597
CROMPTONCrompton Aura Prime Decorative Ceiling Fan3,169
note: कीमतों में बदलाव हो सकता है…

Best ceiling fan in india 2022। छत पंखा

Havells Ambrose 1200mm Ceiling Fan

हैवल्स एक भारत की बहुत बड़ी कंपनी है जो कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है। इसी मे हैवेल्स का यह सीलिंग फैन एक उत्पाद है। यह घर के लिए एक best ceiling fan है। जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसका उपयोग भी आसान है तथा इसे फिट करना भी बहुत ही आसान है। 

चलिए बात करते है इसके मुख्य फीचर्स की तो यह 1200mm (48 इंच) लंबे ब्लेड के साथ आता है। तथा इस पर मैटेलिक फिनिश पैंट किया गया है। जो इसे जंग से बचाता है। बिजली की कम खपत के साथ यह कम वॉल्टेज में भी अच्छी और बेहतर हवा प्रदान करता है। 

आधुनिक डिजाइन के साथ यह घर की शोभा को ओर अधिक बढ़ा देता है। इसके साथ साथ यह ceiling fan दो साल की लंबी वारंटी के साथ आता है। कम कीमत में यह एक अच्छा और बेहतरीन ceiling fan है। 

Pros
  • आधुनिक डिजाइन
  • बेस्ट परफॉर्मेंस
  • तेज हवा प्रवाह
  • कम कीमत
  • कम बिजली खपत के साथ
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

Crompton Hill Briz 1200 mm ceiling fan

Crompton का यह ceiling fan आपको एक अच्छी हवा प्रदान करने के लिए एक अच्छा उत्पाद है। यह फैन कुशल मोटर के साथ आता है तथा डबल बॉल बेयरिंग भी साथ में है। जिससे पंखा कम शोर के चल सकता है। यह पंखा पॉवर से पेंट किया हुआ आता है जो साफ करने में बहुत ही आसान है। 

1200mm या कहे 48 इंच के स्वीप के साथ यह बहुत शक्तिशाली तरीके हवा प्रदान करता है। इसमें आपको तीन ब्लेड देखने को मिलती है जो बहुत अधिक तेज हवा प्रदान करता है। Crompton Hill Briz एक फास्ट पंखा है लेकिन इसके बाद भी यह 75 वाट बिजली का उपभोग करता है। अगर आप बिजली के बिल से परेशान है तो यह आपको उससे राहत दे सकता है। इसी के साथ कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी भी दी जाती है। अगर आप 1500 रूपए की रेंज में किसी best ceiling fan in india की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। 

Pros
  • सुचारू रूप से काम करता है।
  • साफ करने में आसान
  • बिजली की कम खपत
  • कम कीमत
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर उपलब्ध नहीं

Bajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan

बजाज भी कई अलग अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनती है जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इसके उत्पाद की गुणवत्ता भी अच्छी और एक अफोर्डेबल प्राइस में मिल जाते है। बात करते है बजाज फ्रोरे 1200 एमएम की तो यह ceiling fan एक मध्यम आकार के कमरों के लिए अच्छा विकल्प है। क्योंकि यह 1200mm स्वीप के साथ आता है जो अच्छी हवा प्रदान करते है। 

यह 54वाट की बिजली की खपत करता है। लेकिन फिर भी यह बिजली के मामले में पॉवर सेविंग के रूप में कार्य करता है। यह पंखा 340 आरपीएम की गति से घूमता है। इसके साथ साथ इसकी एयर डिलीवरी 250 सीएमएम है। इसके अलावा बात करे इसकी मोटर की यह डबल बॉल बेयरिंग से लैस है जो शोर को कम करती है तथा अधिक भार क्षमता के साथ आती है। यह 2 कलर ऑप्शन में मौजुद है, तथा कंपनी द्वारा इस पर दो साल की बड़ी वारंटी प्रदान की जाती है। यह ceiling fan भी 1500 की प्राइस रेंज में ही आता है।

Pros
  • अच्छी गुणवत्ता
  • 48 इंच स्वीप
  • बेहतर हवा डिलीवरी
  • दो साल की वारंटी
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
  • इनडोर के लिए उपयुक्त

Candes Lynx High Speed ceiling fan

Candes ब्रांड भी अपने अलग अलग उत्पाद के कारण काफी चर्चा में है। इसलिए हम आपको इस ब्रांड के best ceiling fan के बारे में बताने जा रहे है। यह घर की सुंदरता को और अधिक बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। यह एक यूनिक डिजाइन के साथ आता है। जो देखने में और अधिक सुंदर लगता है।

बात करे इसके मुख्य फीचर्स की तो इसमें आपको 1200mm का स्वीप देखने को मिलता है साथ ही एक सुचारू रूप से कम करने वाली मोटर देखने को मिलती है। यह मोटर उच्च हवा देने में सक्षम है। साथ ही यह पंखा 400 आरएमपी की गति से चलता है जो पूरे कमरे में आसानी से हवा देने में सक्षम है। इसके वायु वितरण 230 सीएमएम है। गति को नियंत्रित करने के लिए 4 / 5 गति नियंत्रक प्रदान किए गए है। 

धातु फिनिश पैंट के साथ यह पंखा साफ करने में आसान तथा लंबे समय तक चलने के लिए उपयुक्त है। कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। 

Pros
  • बेहतर गति(400 आरपीएम)
  • आसान इंस्टालेशन
  • 2 साल की वारंटी
  • बीईई रेटिंग 5
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
  • शोर थोड़ा अधिक

Usha Bloom Daffodil ceiling fan

उषा एक घरेलू उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। जिनके उत्पाद लोगो को बहुत पसंद आते है। इसके साथ साथ उषा के उत्पाद अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत में प्राप्त हो जाते है। अगर आप भी घर को सजाने वाले किसी ceiling fan की तलाश में है तो यह फैन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

उषा का यह ceiling fans 1250mm स्वीप आकार देखने को मिलता है जो अधिक हवा प्रदान करने में सक्षम है। इसके साथ यह डस्ट प्रतिरोधी फिनिश के साथ आता है जो साफ करने में बेहद आसान है। धूल के साथ साथ यह तेल और नमी प्रतिरोधी भी है। पॉलीयूरेथेन कोटिंग के साथ यह  दाग या खरोच प्रतिरोधी भी है। इस पंखे में गति को नियंत्रित करने के लिए 4 गति नियंत्रक दिए हुए है। 

कम्पनी की तरफ से इस पर दो साल की वारंटी प्रदान की जाती है। अगर आप घर को सजाने के लिए किसी ceiling fan की तलाश में है तो यहां एक अच्छा विकल्प मौजूद है। 

Pros
  • अच्छा डिजाइन
  • बेहतर सुविधा
  • दो साल की वारंटी
  • साफ करने में आसान
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
  • कीमत थोड़ी अधिक

Havells Festiva Dust Resistant Ceiling Fan

Best ceiling fan in india

अगर आप अपने घर की सजावट में चार चांद लगाना चाहते है तो आपके लिए हम लेकर आए है। हैवल्स का उत्सव 1200mm ceiling fan। जो घर की सजावट को और अधिक बढ़ा देता है। यह ceiling fan उच्च वायु वितरण के साथ आता है, इसके साथ ही यह गर्मी में हवा के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

यह पंखा 1200mm स्वीप आकार के साथ आता है, जिसका हवा का प्रवाह 390 आरपीएम है। यह किसी मध्यम आकार के कमरे को बड़ी आसानी के साथ ठंडा कर सकता है। पंखे पर लगा लंबे समय तक चलने वाला पेंट धूल प्रतिरोधी भी है, साथ साथ यह साफ करने में भी आसान हैं। 

घर की सजावट को बनाए रखने में यह एक मैटेलिक पेंट फिनिश के साथ आता है जो लंबे समय तो चलता है। साथ ही घर को एक यूनिक लुक भी देता है। इसी के साथ यह पंखा दो साल की वारंटी के साथ आता है। हम इसी लिंक नीचे दे देंगे जिससे आप ऑनलाइन इसे मंगवा सकते है। 

Pros
  • बेहतर लुक
  • अच्छी गुणवत्ता
  • तेज हवा प्रवाह
  • दो साल की वारंटी
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
  • कीमत थोड़ी अधिक

Luminous Morpheus Anti –Rust ceiling fan

Best ceiling fan in india

ल्यूमिनस का यह ceiling fan एंटी रस्ट के साथ आता है, साथ ही इस पंखे का स्वीप 1200mm है बेहतर हवा प्रदान करता है। इसके साथ ही इस पंखे का वायु प्रवाह गति 380 आरपीएम है जो वायु को तेज गति से प्रवाहित करता है। पंखे की मोटर तांबे से बनी है, तथा यह वाट पर भी चल सकने में समर्थ है। 

यह पंखा 74वाट की क्षमता के साथ आता है, तथा इसका ऑपरेटिंग वॉल्टेज 240 वाल्ट है। यह बिजली की खपत कम करता है तथा आपको बिजली के बड़े बड़े बिलों से भी छुटकारा दिलाता है। यह पंखा एक सिंपल तरीके से दिखने वाला ceiling fan है। लेकिन यह हवा प्रदान करने में एक अच्छा उत्पाद है। कम्पनी द्वारा इसके साथ 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Pros
  • आसान इंस्टालेशन
  • कम कीमत
  • कम बिजली की खपत करता है
  • दो साल की वारंटी
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

Bajaj Maxima 600 mm Ceiling Fan

Best ceiling fan in india

बजाज का यह एक छोटे आकार का ceiling fan देखने में बहुत ही सुन्दर और छोटा लगता है। अगर आप ऐसी जगह से लिए best ceiling fan की तलाश कर रहे है जिसका आकार छोटा है तो बजाज का यह ceiling fan आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

यह छत पंखा 600mm स्वीप आकार के साथ आता है तथा इसकी वायु वितरण गति 870 आरएमपी तक प्रदान करता है। यह पंखा कम बिजली वॉल्टेज पर भी आसानी से हवा प्रदान कर सकता है। यह 66 वॉट क्षमता के साथ आता है। इसकी मोटर डबल बॉल बेयरिंग के साथ शांत और सुचारू रूप से चलने में इसकी सहायता करती है। 

पंखे का आकार छोटा है लेकिन हवा के मामले में यह बहुत अच्छा विकल्प है। हा लेकिन यह कम क्षेत्र में ही हवा प्रदान कर पाता है। इस पंखे में क्विक स्टार्ट के लिए हाई टार्क मोटर दी गई है जो जल्दी स्टार्ट करने में पंखे की सहायता करती है। साफ करने में आसान और 2 साल की वारंटी के साथ यह पंखा बहुत अच्छा विकल्प है छोटे आकार के कमरों के लिए। 

Pros
  • छोटा आकार
  • तेज वायु वितरण
  • कम कीमत
  • बिजली की कम खपत
  • दो साल की वारंटी
Cons
  • बड़े आकार के कमरों की उपयुक्त नहीं
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

ACTIVA 1200 MM ceiling fan

Best ceiling fan in india 2022

यह ceiling fan High Speed के साथ आता है तथा बेहतर विकल्प के साथ भी आता है। एक्टिवा का यह उत्पाद बहुत ही अच्छा और उच्च गुणवत्ता के साथ है। अगर आप घर के लिए किसी सजावटी छत पंखे की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

यह ceiling fan 1200mm स्वीप के साथ आता है जो बेहतर हवा प्रदान करता है। साथ ही इसके यह 390आरपीएम हाई स्पीड के साथ आता है। यह पंखा बीईई 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। कम बिजली की खपत के साथ यह इन्वर्टर पर भी चल सकता है। उपयोग में आसान तथा इसका इंस्टालेशन भी बहुत सरल है। अगर आप कम कीमत में किसी सजावटी छत पंखे के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है। साथ ही इसके इसमें ब्रांड द्वारा दो साल की वारंटी भी प्रदान की जाती है। 

Pros
  • यूनिक डिजाइन
  • बेहतर सुविधा
  • आसान उपयोग
  • कम कीमत
  • इन्वर्टर संगत
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

Crompton Aura Prime Decorative Ceiling Fan

Best ceiling fan in india 2022

हमारा आखिरी best ceiling fan in india की लिस्ट में क्रॉम्पटन का यह प्राइम डेकोरेटिव सीलिंग फैन एक अच्छा और बेहतरीन उत्पाद है। अगर आप अच्छी गुणवत्ता के साथ एक सजावटी छत पंखे को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एंटी दस्त टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो धूल को जमने नहीं देती तथा इसे साफ करना भी आसान है। 

1200mm स्वीप आकार के साथ यह बड़े क्षेत्र में भी आसानी से हवा प्रदान कर सकते है, तथा कमरे के हर एक कोने तक हवा को पहुंचा सकता है। वैसे देखा जाए तो यह बिजली कि खपत भी कम करता है। जिससे साथ साथ इसकी वायु वितरण गति 370 आरपीएम है। तथा इसका वायु वितरण 230 सीएमएम है। प्रीमियम लुक के लिए इसमें पॉलिश किए गए एल्यूमिनियम ब्लेड है। जो इसे एक यूनिक लुक देते है। 

दो साल की वारंटी के साथ यह चलने में आसान और इसका इंस्टालेशन भी बहुत सरल है। आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन मंगवा सकते है। हम इसकी लिंक आपको नीचे दे देंगे। 

Pros
  • प्रीमियम लुक
  • आसान उपयोग
  • बिजली की कम खपत
  • बेहतर हवा प्रदान करता है
  • साफ करना बहुत आसान
Cons
  • कीमत थोड़ी अधिक
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
bhupendra
bhupendra

Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

Articles: 65

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *