बारिश के दिनों में लाइट का जाना एक आम बात है, बीना लाईट के घर में रहना बहुत मुश्किल हो जाता है और इसीलिए बारिश के दिनों में Best rechargeable emergency lights का होना बहुत जरुरी है।

अगर आप भी ऐसे ही किसी Best rechargeable emergency light for home की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम 7 Best rechargeable emergency lights for home in india के बारे में बताने वाले हैं।

इन्हे भी पढ़े
भारत में ऐसे कई सारे brands है तो emergency light का निर्माण करते है जिसमें syska, bajaj, wipro, PHILIPS, Pigeon, Halonix, Pick Ur Needs, iBELL, Havells, IDOLESHOP, WOZIT आदि मुख्य है। आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं ब्रांड के इमरजेंसी रिचार्जेबल लाइट के बारे में बात करेंगे।
Table of Contents
best rechargeable emergency light for home price and quick overview
तो यह था एक छोटा सा overview जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी की आज के इस आर्टिकल में हम किन best rechargeable emergency light for home की बात करने वाले है। अगर आपको इन सभी Rechargeable Emergency Light in india के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को आगे पढ़ सकते है। तो आइए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल को!
हम कैसे किसी उत्पाद का चुनाव करते है?
आप हमारी इस पोस्ट में जितने भी उत्पाद देखते है उनका चुनाव हम उनके रिव्यू और इनके इस्तेमाल के द्वारा करते है। ऑनलाइन किसी भी वस्तु के बारे में जानकारी देने से पहले हम उसके बारे में पूरी रिसर्च करते है, जिसके बाद अगर वह उत्पाद सही साबित होता है या उसकी गुणवत्ता अच्छी होती है तो हम उसको आपके लिए लेकर आते है।
- Customer reviews: हम किसी भी उत्पाद का चयन करने से पहले उस उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है तथा जिन ग्राहकों द्वारा उत्पाद खरीदा गया है उनके द्वारा दिए गए अपने अनुभव के आधार पर review से हम उस उत्पाद की गुणवत्ता पर विश्वास करते है।
- Product rating: दूसरा हम किसी भी उत्पाद की रेटिंग देखते है उसकी रेटिंग इस बात को दर्शाती है कि वह उत्पाद किस मामले में ग्राहकों को पसंद आता है इसके अलावा वह किस स्थिति में सही से काम नही करता है।
- Self testing: अगर हमे कोई ऐसा उत्पाद मिलता है जिस पर अच्छे से कस्टमर रिव्यू और रेटिंग नहीं दी गई है तो हम खुद से उसके इस्तेमाल के बाद हमारे अनुभव को आपके साथ साझा करते है।
list of 7 best rechargeable emergency light for home
wipro LED Azure LED Rechargeable Lantern

विप्रो एलईडी नीला एलईडी रिचार्जेबल लाईट उपयोग में बहुत ही सरल और आसान है। अगर आप भी किसी ऐसे ही rechargeable emergency light की तलाश में है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
यह एक जग के आकार में आता है जैसा की आप ऊपर देख ही सकते है। इसके आपको एक Rechargeable bettery भी मिलती है जो आसानी से लंबे समय तक चल सकने में समर्थ है। इस लाईट की रोशनी अधिक कठोर नही है जिसकी वजह से आंखो को ज्यादा चुभती भी नही है।
6 महीने की वारंटी के साथ यह Rechargeable Emergency Light बहुत ही अच्छा उत्पाद है इसको किसी जगह पर टांकने के लिए ऊपर की तरफ एक सॉफ्ट हैंडल भी दिया गया है। इस 360⁰ प्रकाश वितरण करने में समर्थ है।
Philips Helio Multi-Functional Emergency Rechargeable LED

फिलिप्स की यह रिचार्जेबल इमरजेंसी लाईट चलने में बहुत ही आसान है इसके अलावा इसके आपको अलग अलग कलर ऑप्शन भी मिलते है। यह लाईट तीन अलग अलग प्रकाश मोड़ में आती है जिसमे पहला तेज रोशनी, दूसरा मध्यम प्रकाश और तीसरा मंद रोशनी है।
Light को पूरी तरह चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है इसके अलावा यह लाईट तेज़ रोशनी के 2 से 3 घंटे तक बैटरी बैकअप पर चल सकती है इसमें साथ ही मंद या मध्यम रोशनी पर यह 8 घंटे तक चल सकती है। इस लाईट में 2200 mAh lithium battery मिलती है जो लम्बे समय तक चलने में सक्षम है। इस लाईट के साथ आपको एक साल की वारंटी भी प्राप्त होती है, तथा यह चलने में भी आसान है।
Wipro Prism Rechargeable LED Torch

विप्रो की यह rechargeable emergency light के साथ-साथ लैंप से लैस भी है इसमें आपको एक सामान्य लाइट के साथ साथ एक अच्छी गुणवत्ता से युक्त इनबिल्ड लैंप भी देखने को मिलता है जो पढ़ाई या किसी कार्य को करने के दौरान काम आता है।
यह लाइट 1200mAh की क्षमता वाली बैटरी के साथ आती है। जिसे पूरा चार्ज होने से 12 से 15 घंटे तक का समय लगता है। इसके अलावा इस लाईट का बैकअप टाइम तेज रोशनी में 3 घंटे तथा मंद रोशनी में 14 घंटे तक का मिलता है।
बात करे इसकी बिल्ड क्वॉलिटी की तो इसमें आपको मल्टी कलर ऑप्शन उपलब्ध हो जाते है तथा यह दिखने में अधिक यूनिक है। इसमें आपको ख़रीद की तारीख से 6 महीने की वारंटी प्राप्त होती है।
Syska Sparkle Rechargeable Emergency LED

सिस्का स्पार्कल रिचार्जेबल इमरजेंसी एलईडी लाईट आसान उपयोग और कही भी लाने ले जाने के लिए एकदम सही लाइट है, इसका हल्का वजन इसको और भी अधिक बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है। इसमें छोटी छोटी कई एलईडी लाइट्स लगी हुई है जो अधिक तेज रोशनी प्रदान करती है।
इसमें आपको अलग अलग प्रकाश नियंत्रक मोड़ देखने को मिलते है जिसे आप जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। एक साल की वारंटी के साथ इसमें 3000 mAH की बड़ी बैटरी मिलती है। जिसे चार्ज होने में 8 से 12 घंटे तक का समय लगता है।
यह अलग अलग मोड़ पर कुछ घंटों का बैटरी बैकअप देता है। जिसमे बिना लाईट के समय भी चलाना आसान हो जाता है।
Pigeon Dhruv Shine emergency LED light

पिजन ध्रुव शाइन 2 इन 1 emergency light एक बहुत ही अच्छी और बेहतर लाईट है क्योंकि इसकी चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता और इसके अलावा यह पूरी तरह चार्ज होने के बाद 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।
इस rechargeable emergency light में 1200 mAh lithium battery मिलती है जो लंबे समय तक चलने में समर्थ है, इसके अलावा अगर बात करे इसकी क्वालिटी की तो इसमें आपको एक इनबिल्ड डेस्क लैंप भी मिलता है जिसे आप आसानी से जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हो।
ख़रीद की तारीख के बाद से इसमें आपको 6 महीने की वारंटी प्राप्त होती है।
Everest 3000 Milliamp Hours Rechargeable LED Emergency Light

एवरेस्ट की यह rechargeable emergency light दिखने में बहुत अधिक सुंदर लगती है और यह घर की डिजाइन के साथ भी मैच हो जाती है अगर आप किसी ऐसी ही लाईट की तलाश में है तो यह best rechargeable emergency light for home बन सकती है।
इसमें उच्च गुणवत्ता वाली रिचार्जेबल लिथियम बैटरी शामिल है जिसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे तक का समय लगता है। इसके अलावा इसमें आपको लाइट को लो, मीडियम और हाई पर करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है।
इस लाईट पर भी आपको 6महीने की वारंटी प्राप्त होती है। यह प्लास्टिक से निर्मित है जो मजबूती से लंबे समय तक चल सकने में सक्षम है।
Philips Ujjwal Plus Rechargeable LED

फिलिप्स उज्जवल प्लस रिचार्जेबल एलईडी लाइट भी बहुत ही अच्छी और बेहतर लाईट है इसमें आपको लालटेन की तरह का डिजाईन देखने को मिलता है जिसके कारण यह 360⁰ में प्रकाश को वितरित कर सकता है।
इसके अलावा इसे कही भी लटकाने के लिए इसमें उपर हुक दिया हुआ है जिससे इसे कही भी लगाना बहुत आसान हो जाता है। इसमें दी गई बैटरी की क्षमता 2200 mAh है जिसे पूरा चार्ज होने में लगभग 8 से 9 घंटे तक का समय लगता है।
चार्ज करने के लिए केबल के साथ ही इसमें आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलती है। कीमत में मामले में भी यह अधिक नही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते है।
final thoughts
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको best rechargeable emergency light for home के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद
[…] Best rechargeable emergency light […]
[…] rechargeable emergency light […]