Best 5 new chhote bacchon ki kar । सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कार इन इंडिया 2022

आपने भी अपने बचपन में दुकानों पर मिलने वाली bachho ki car देखी होगी या फिर उसे खरीद कर चलाया होगा। लेकिन उस टाइम पर आज के जैसी आधुनिक तकनीक से युक्त chhote bacchon ki kar नही थी।

Best chhote bacchon wali kar

अगर आप माता पिता है और अपने बच्चों के खेलने के लिए किसी chhote bacchon ki gadi की तलाश में है तो जरा रुकिए क्योंकि आज का यह आर्टिकल आपके बच्चों के खेलने लिए कुछ ऐसी best chhote bacchon ki kar के बारे में बताने वाला है।

समय के साथ नई नई तकनीक और फीचर्स के साथ कई सारी कंपनिया chhote bacchon ki gadiyon को बना रही है। परंतु आपको जब अपने छोटे बच्चे के लिए किसी अच्छी और सुरक्षित कार की तलाश होती है तो आप बिना कुछ सोचे ही किसी भी बच्चों की कार को खरीद लेते है।

इन्हे भी पढ़े

Best rechargeable emergency light

best table lamp for study

परंतु बिना जांचे किसी भी वस्तु को खरीदना बाद में आपके लिए थोड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको chhote bacchon ki kar को खरीदने के लिए गाइड करेंगे। तो आइए जानते है भारत में सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कार के बारे में?

Best 5 chhote bacchon ki kar price and quick overview

कम्पनी (brand)मॉडल (model)कीमत (price)अमेजॉन पर देखे (buy link)
SRECAPSRECAP x4 for Heavy Duty car19,000
BAYBEE Baybee Baby Rechargeable Battery Operated Electric jeep22,109
TALREJATalreja Enterprises Battery Operated Ride on Car13,000
BRUNTE Brunte Kids Fun Rechargeable Battery Operated car15,455
TOY HOUSE Toy House Benz AMG G63 V8 Rechargeable Battery Operated car16,019
Note: कीमतों में बदलाव हो सकता है!

SRECAP x4 for Heavy Duty car

Chhote bacchon ki kar

यह chhote bacchon ki kar देखने में बहुत ही अच्छी और सुरक्षित खेलने वाली कार है इसमें कई ऐसे फिचर्स है जो बच्चों के माता पिता को पसंद आते है। यह कार चलाने में आसान है तथा इसे कंट्रोल करना भी उतना ही आसान है।

इस कार में पेरेंटल कंट्रोल फीचर मौजूद है जिससे आप स्वयं माता पिता गाड़ी को कंट्रोल कर सकते हो। गाड़ी के अंदर के फीचर की बात करे तो एक अच्छी गद्देदार सीट लगी हुई है जिसमे आपके छोटे बेबी को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होती है। इसके अलावा सीट बेल्ट भी लगाया हुआ है जिससे गाड़ी चलाते वक्त आपका बेबी सैफ रह सके।

गाड़ी रिमोट कंट्रोल से युक्त है जिससे आपका भी इस गाड़ी पर कंट्रोल रहता है। इस गाड़ी को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद इसे 1 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल किए जा सकता है।

अगर आप अपने बच्चो के साथ कही गार्डन में जाते है तब भी आप इस baccho ki kar को आसानी से बाहर ले जा सकते है। इस उत्पाद पर कम्पनी की तरफ से 6 महिने की वारंटी प्रदान की जाती है। इसके अलावा यह 2 से 7 साल के बच्चों के लिए ही उपयुक्त है।

Pros
  • बिल्ड क्वॉलिटी बहुत अच्छी है
  • Rechargeable battery
  • पेरेंटल कंट्रोल फीचर उपलब्ध
  • आसान उपयोग
Cons
  • वारंटी प्रदान नही की गई है
  • कीमत थोड़ी अधिक

Baybee Baby Rechargeable Battery Operated Electric jeep

Chhote bacchon ki kar

बेबी रिचार्जेबल बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक राइड-ऑन जीप कार भी बच्चों के खेलने के लिए बहुत ही अच्छी कार है, इसमें भी आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमे आपके बच्चे को खेलने का तथा कार चलाने का भरपूर आनंद मिलेगा।

यह baccho ki kar rechargeable battery के साथ आता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपका छोटा बेबी 40 मिनट तक इसे आसानी से चला सकता है। इसके अलावा इसमें रिमोट कंट्रोल फीचर भी उपलब्ध है जिससे आपका भी इस baccho ki gadi पर कंट्रोल रहता है, जो आपके छोटे बेबी के लिए बहुत सुरक्षित है।

इंडिपेंडेंट स्विंग फंक्शन जो इसे बच्चे को और भी पसंद करने योग्य बनाता है। इस फंक्शन में जब बेबी कार के अंदर बैठता है तो कार आगे पीछे होकर बच्चे को एक मजेदार अनुभव देती है। यह गाड़ी 30 किलोग्राम तक वजन को आसानी से संभाल सकती है। इसके अलावा इसकी बैटरी और मोटर पर 6 महीने की वारंटी भी प्रदान की गई है।

Pros
  • आसान उपयोग
  • रिमोट कंट्रोल
  • 6 महीने की मोटर और बैटरी पर वारंटी
  • 2 से 6 साल के बच्चों के लिए उपयुक्त
  • इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम
Cons
  • वारंटी बहुत कम प्रदान की गई है
  • मल्टीपल कलर ऑप्शन उपलब्ध नही

Talreja Enterprises Battery Operated Ride on Car

Best chhote bacchon ki kar price in india

अगर आप एक अच्छी और हल्की baccho ki kar के बारे में खोज रहे है तो यह टॉय कार आपको जरूर पसंद आयेगी। इसका वजन सिर्फ और सिर्फ 13 kg है और यह 35 kg तक भार उठा सकती हैं। यह छोटी कार 2 से 8 साल के छोटे बच्चों के लिए बिल्कुल पर्याप्त है।

इस गाड़ी में 2 मोटर और 2 बैटरी लगी हुई है जो गाड़ी को अधिक शक्तिशाली बनाती है। इस गाड़ी को पूरी तरह चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है और इसका रनिंग टाइम 1 घंटा है। पूरी चार्ज करने के बाद इसे आसानी से लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

इसके अलावा अगर इसके कुछ और फीचर्स की बात करे तो स्विंग फंक्शन, फ्रंट और रिवर्स गियर, दो स्पीकर, डोर ओपन दोनों साइड, रिमोट कंट्रोल और सेल्फ ड्रिवेन जैसे कुछ मुख्य फीचर्स शामिल है। इसके साथ ही इसमें आपको 12v का चार्ज भी मिलता है जो गाड़ी को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है।

Pros
  • वजन क्षमता 35kg
  • 2 से 8 साल के बच्चों के लिए उपयुक्त
  • आसान उपयोग
Cons
  • किसी प्रकार की वारंटी नही दी गई
  • वन सीटर गाड़ी

Brunte Kids Fun Rechargeable Battery Operated car

Best chhote bacchon ki kar price

ब्रंट किड्स फन रिचार्जेबल बैटरी ऑपरेटेड राइड ऑन इलेक्ट्रिक कार चलने में आसान है और आपके बच्चों को भी जरूर पसंद आयेगी क्योंकि इसका कलर और फिचर्स बहुत ही एडवांस है। बात करे इसके मुख्य फीचर्स की तो इसमें आपको 2.4Ghz वायरलेस रिमोट कंट्रोल फीचर मिलता है जिसे आप बच्चे की राइडिंग के दौरान भी कार को कंट्रोल कर सकते है।

इसके अलावा इसमें हॉर्न, एलईडी हेडलाइट्स, 4 प्रोजेक्शन एलईडी लाइट, बिल्ड इन म्यूजिक, ब्लूटूथ, यूएसबी, औक्स, रिमोट कंट्रोलर, स्प्रिंग सस्पेंशन। आप इसे ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट या औक्स से कनेक्ट कर सकते हैं और गानों और कहानियों का व्यापक चयन कर सकते हैं।

आरामदायक सीट से लैस इसमें दो बच्चों को एक साथ आसनी से बैठाया जा सकता है। यह gadi 2 से 8 साल तक के बच्चों के लिए उपयुक्त है। इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने के बाद बेबी 40 मिनट तक लगातार चला सकता है।

Pros
  • आधुनिक डिजाइन
  • अलग अलग प्रकार के कई फंक्शन
  • रिमोट कंट्रोल
  • 2 से 8 साल के बच्चों के लिए उपयुक्त
Cons
  • किसी प्रकार की वारंटी प्रदान नही

Toy House Benz AMG G63 V8 Rechargeable Battery Operated car

Best chhote bacchon ki gadi price

टॉय हाउस बेंज AMG G63 V8 रिचार्जेबल बैटरी ऑपरेटेड राइड-ऑन कार जिसको आसानी से रिमोट कंट्रोल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2 से 4 वर्ष तक के बच्चों को आसानी से बैठाया जा सकता है। यह chhote bacchon wali kar तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

2.4ghz से युक्त रिमोट कंट्रोल सिस्टम है। इसको साफ करने में भी अधिक समस्या नही आती है। इसके अलावा बात की जाए इसके मुख्य फीचर्स की तो इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोलर शामिल है जिससे यह बच्चे की राइड को सुरक्षित बनाता है। यह कार की वजन क्षमता लगभग 30kg है।

इंडिपेंडेंट स्विंग फंक्शन जिसमे बच्चों को और अधिक आनंद मिलता है। इसके अलावा इसमें लेदर सीट देखने को मिलता है बात करे इसकी वारंटी की तो कम्पनी द्वारा वारंटी के लिए कुछ भी मेंशन नहीं किया गया है।

Pros
  • देखने में बहुत सुंदर
  • साफ करने में आसान
  • रिमोट कंट्रोल
  • बैटरी बैकअप से युक्त
  • 2 से 4 वर्ष के बच्चों के लिए उपयुक्त
Cons
  • वारंटी प्रदान नही की गई है।

निष्कर्श

ऊपर हमने आपको भारत में मिलने वाली बेहतरीन chhote bacchon ki kar के बारे में बताया है, इन सभी कारो की कीमत 10000 से 20000 के मध्य की है। इसके अलावा आपको amazon पर ऑफर्स के चलते कम कीमत पर भी मिल जायेंगी।

best ceiling fans under 2,000

हमें उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको baccho ki kar पसंद करने में जरूर मदद करेगा तथा इसके अलावा भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है तो कॉमेंट में जरूर बताएं। अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

bhupendra
bhupendra

Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

Articles: 69

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *