Top 5 best Humidity Control Air Cooler In India 2022। बेस्ट आद्रता नियंत्रण एयर कूलर

अगर आप भी तलाश कर रहे है ऐसे कूलर की जो आद्रता नियंत्रण के साथ आते है तो हम आपके लिए लेकर आए है best Humidity Control Air Cooler In India जिसमे आपको भारत में मिलने वाले बेस्ट आद्रता नियंत्रण एयर कूलर की सूची मिलेगी।

Best Humidity Control air cooler in india 2022

गर्मी के दिनों में अगर गर्मी से बचना है तो सबसे आसान और अच्छा तरीका air cooler है जो आपको मिनटों में गर्मी से राहत देते है और आपको गर्मी से राहत भी दिलाते है। नीचे हम कुछ मुख्य Humidity Control air cooler in india के बारे में बताएंगे तथा यह भी बताएंगे की सबसे अच्छा humidity Control air cooler कौनसा है। तो आइए जानते है best humidity Control air coolers के बारे में।

list of 5 best humidity Control air cooler in india

brand (कम्पनी)Name (कूलर नाम)capacity (क्षमता)pirce (कीमत)
SYMPHONYSymphony Sumo 40 XL Air Cooler40 Liter7,085
HINDWAREHindware Snowcrest Froid 24L air cooler24 liter___
CROMPTONCrompton Optimus Desert Air Cooler100 liter12,800
RUSSELL HOBBSRussell Hobbs 30 LTR Personal Air Cooler30 liter16,900
BAJAJBajaj DMH67 67L Desert Air Cooler67 Liter10,715
note: कीमतों में बदलाव हो सकता है

Our best pic humidity Control and affordable cooler

crompton Optimus Desert Air Cooler एक अछा और बड़े आकार का humidity Control air cooler है, इसकी मुख्य विशेषता यह है कि इसमें आपको एक बड़ी क्षमता वाला वाटर टैंक मिलता है साथ ही एक affordable price में आता है, इसमें आप किसी भी climate में उपयोग कर सकते है।

मुझे लगा आपको यह पसंद आयेगा

best humidity Control air cooler in india 2022। बेस्ट ह्यूमिडिटी कंट्रोल एयर कूलर

अगर आपके पास पर्याप्त समय नहीं है आर्टिकल पढ़ने का तो आप उपर सारणी में अपनी पसंद के air cooler का चयन कर सकते है इसके साथ ही अगर आप हमारी बेस्ट पिक को जानना चाहते है तो इसके ठीक ऊपर हमने आपको best affordable humidity Controler air cooler के बारे में बता दिया है। नीचे हम 5 best Humidity Control air cooler in india के बारे में जानकारी देंगे।

Symphony Sumo 40 XL Air Cooler

Best humidity Control air cooler in india

Symphony Air Cooler सबसे अच्छी गुणवत्ता और बेहतर सुविधाओं के साथ आते है यह air cooler भी कुछ इसी प्रकार की सुविधाओं के साथ आता है जिसमे आपको एक बड़े आकार के कमरे को भी आसानी से ठंडा करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह air cooler 40 लीटर की बड़ी जल भंडारण क्षमता के साथ आता है।

Symphony air cooler एक अच्छे और लॉन्ग टाइम तक चलने वाले कूलिंग पैड्स के साथ आता है जो हनिकांब कूलिंग पैड है। यह कमरे को ठंडा करने की क्षमता को और अधिक बढ़ा देते है। तथा यह किसी भी मौसम स्थिति वाली जगह के लिए उपयुक्त है।

ताजी और ठंडी हवा प्रदान करने के लिए इसमें आपको आई प्योर तकनीक देखने को मिलती है। जिसमे अलग अलग स्टेज पर filters लगे हुए देखने को मिलते है। जो हवा को शुद्ध कर देता है। इसी के साथ एक शक्तिशाली पंखा देखने को मिलता है जो हवा को जल्दी ठंडा करने में सहायक है।

Pros
  • बडी जल भंडारण क्षमता
  • कम बिजली की खपत
  • अधिक कुशल
  • Low maintenance
  • इन्वर्टर संगत
  • पैसा वसूल
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
  • जल संकेतक प्रदान नहीं किया गया

Hindware Snowcrest Froid 24L air cooler

Best humidity Control air cooler in india

अगर आप आद्रता नियंत्रण एयर कूलर की तलाश कर रहे है तो हिंडवेयर का यह air cooler आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि यह किसी भी climate के अनुसार उपयोग किया जा सकता है इसके साथ ही यह क्लाइमेट के अनुसार आद्रता को नियंत्रित करता है।

24 लीटर की क्षमता के साथ यह एक मध्यम आकार के कमरे की ठंडा करने के लिए उपयुक्त है। अगर आप एक personal air cooler की खोज कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प भी हो सकता है। अधिक शीतलता के लिए इसमें उच्च गुणवत्ता वाले हनीकॉम्ब पैड लगे हुए है। जो अधिक शीतलता प्रदान करते है।

अधिक गर्म हवा के दौरान जल्दी ठंडक के लिए आइस चैंबर भी दिया गया है, जो आपको आवश्यकता अनुसार बर्फ डालने की अनुमति देता है। पानी के स्तर को देखने के लिए जल संकेतक भी दिया गया है। जो आपको यह बताता है कि कितना पानी बचा है cooler में इसके साथ ही यह air cooler इन्वर्टर संगत भी है।

Pros
  • मध्यम आकार वाले कमरों के लिए उपयुक्त
  • अच्छी गुणवत्ता
  • Humidity Control air cooler
  • जल संकेतक
  • आइस चैंबर
  • अधिक शीतलता के लिए हनीकॉम्ब पैड
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध
  • खराब कस्टमर रिव्यू

Crompton Optimus Desert Air Cooler

Best Humidity Control air cooler in india 2022

Crompton भारत में कई सालों से अपने उत्पाद को बेच रही है और इसने काफी हद तक अपने ग्राहकों का दिल जीता हुआ है। और इसीलिए हमने आज की हमारी लिस्ट में Humidity Control air cooler in india इसको शामिल किया है। 

Crompton Optimus Desert Air Cooler एक बड़ी 100 लीटर जल भंडारण क्षमता वाले टैंक के साथ आता है जो एक 650 वर्ग फुट आकार के कमरे को आसानी से ठंडा कर सकता है। इसी के साथ यह आपको अच्छी और शुद्ध हवा के साथ साथ अधिक ठंडी हवा भी प्रदान करता है। एयर थ्रो की बात करे तो यह 55 फीट तक अपनी हवा को पहुंचा सकता है। 

अगर आप किसी बड़े कमरे या हॉल के लिए air cooler की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। चारों तरफ हवा को पहुंचा सकने वाला यह कूलर बेहतर शीतलता प्रदान करने वाले अच्छी गुणवत्ता के हनीकॉम्ब पैड के साथ आते है। तथा Crompton इस cooler के लिए एक साल की वारंटी का भी दावा करता है। 

Pros
  • अच्छी गुणवत्ता
  • बड़ी जल भंडारण क्षमता (100 liter)
  • Low maintenance
  • 1 साल की वारंटी
  • बड़े आकार के कमरों के लिए उपयुक्त
  • जल संकेतक
Cons
  • कीमत थोड़ी अधिक
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

Russell Hobbs 30 LTR Personal Air Cooler

Best humidity Control air cooler in india

Russell Hobbs द्वारा निर्मित यह personal air cooler एक बहुत ही अच्छा humidity Control cooler है तथा इसमें सभी नई तकनीक से बनाया गया है। जिसमे आपको सभी नई तकनीक देखने को मिलती है। 30 लीटर की जल भंडारण क्षमता वाले टैंक के साथ यह एक मध्यम आकार के कमरे जेसे 400 वर्ग फुट आकार तक को आसानी से ठंडा कर सकता है। 

रिमोट कंट्रोल फीचर के साथ इसे कंट्रोल करना ओर भी आसान बनाता है। इसके साथ ही यह जल संकेतक के साथ भी आता है जो आपको बताता है कि cooler में पानी की मात्रा कितनी है, इस air cooler में आपको इनबिल्ड humidity Controller मिलता है जो आपके कमरे के तापमान के आधार पर Humidity को मेनटेन करता है। इसी के साथ यह एयर कूलर पंखे की तुलना में कम बिजली की खपत करता है। 

इसका मतलब अगर आप एक fan को एफोर्ड कर सकते है तो यह आपके लिए उससे भी अधिक फायदेमंद साबित हो जाता है। इसके air cooler के साथ आपको 2 साल की वारंटी मिलती है।

Pros
  • बेहतर सुविधाएं
  • रिमोट कंट्रोल फीचर उपलब्ध
  • नई तकनीक से लैस
  • मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त
  • जल संकेतक
Cons
  • कीमत अधिक

Bajaj DMH67 67L Desert Air Cooler

Best humidity Control air cooler

Bajaj भी एक जानी मानी बड़ी कंपनी में से है जो घरेलू उत्पाद को बनाने में सक्षम है इसके साथ ही यह एक बड़े आकार के कमरे को आसानी से ठंडा कर सकने में समर्थ है। यह air cooler 67 लीटर क्षमता वाले टैंक के साथ आता है जो लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

750 वर्ग फुट आकार के बड़े कमरे को यह आसानी से ठंडा कर सकता है इसके साथ ही यह टर्बो फैन technology के साथ आता है जो काफी दूरी तक हवा को पहुंचा सकता है तथा जल्दी हवा को ठंडा करने में सहायक है। और तो और इसमें आपको एक आइस चैंबर भी मिलता है जो अधिक गर्मी के दौरान हवा को जल्दी ठंडा करने में सक्षम है। 

हेक्साकूल टेक्नोलॉजी के साथ यह कम पानी की खपत में भी ठंडी और तरोताजा हवा देने वाला air cooler है। 

शक्तिशाली एयर थ्रो के साथ यह किसी भी climate मे यह काम करने में सक्षम है इसके साथ ही अगर आप humidity Control air cooler के रूप में खरीदना चाहते है तो यह उसके लिए भी एक अच्छा विकल्प है। तथा अधिक cooling के लिए तीन तरफ हनीकॉम्ब पैड लगे हुए है। जो अधिक शीतलता प्रदान करते है। 

Pros
  • Low maintenance
  • अधिक कुशल
  • बेहतर सुविधा के साथ अधिक शीतलता प्रदान करता है
  • हेक्साकूल टेक्नोलॉजी से लैस
  • 3 तरह हनीकॉम्ब कूलिंग पैड
Cons
  • रिमोट कंट्रोल फीचर अनुपलब्ध

what is the humidity Control। ह्यूमिडिटी कंट्रोल क्या है?

आसान भाषा में कहुं तो humidity Control का सीधा सा अर्थ है हवा में नमी की मात्रा को कम करना या समान रूप से बनाए रखना। और जब आप किसी air cooler का इस्तेमाल करते है तो नमी का स्तर और बढ़ जाता है जिसे कंट्रोल करने के लिए आपको humidity Controler की जरूरत पड़ती है।

लेकिन कुछ air cooler humidity Control फीचर्स के साथ आते है तो नमी को बरकरार रखते है तथा उसे कंट्रोल भी करते है।

final thoughts on best Humidity Control air cooler in india। निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आपको भारत के best humidity Control air cooler के बारे में बताया है और हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी इसके अलावा आपको इस questions का answer हिंदी में मिला यह आपको जरूरत अच्छा लगा होगा।

ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट है जो English language में कंटेंट डालते है लेकिन हम सारा कंटेंट अपनी भाषा में डाल रहे है इसलिए हमें उम्मीद है आपको जरूर पसंद आया होगा।

bhupendra
bhupendra

Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

Articles: 69

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *