Which Cooler is the Best in India 2022(expert advice)। भारत में सबसे अच्छा एयर कूलर कौनसा है

भारत जैसे बड़े देश की बात करे तो यह गर्मी कोई कम नहीं पड़ती है, यहां पर 4 महीने ग्रीष्म ऋतु के निकालना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन यही अगर आप खुद के लिए गर्मी से बचने का इलाज ढूंढ रहे है तो एक affordable और बेहतर सुविधाओं के साथ एक air cooler बहुत अच्छा साधन है।

Which Cooler is the Best in India

Which Cooler is the Best in India की बात करे तो हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स के आधार पर बताएंगे की आखिर भारत में सबसे अच्छा एयर कूलर कौनसा है।

Which is the best cooler in india। भारत में सबसे अच्छा कूलर कौनसा है?

हमने इस बारे में पहले से ही आपको जानकारी दी हुई है कि अगर आप भारत में बेस्ट एयर कूलर की तलाश कर रहे है तो हमने best air cooler in india के बारे में बताया हुआ है आप वह पर जाकर इसके बारे में और जानकारी ले सकते है। अब बात करते है कि अगर आप तलाश कर रहे है कि भारत में सबसे अच्छा कूलर कौनसा है तो हम आपको इसके बारे में भी बता देते है।

Bajaj PX 97 Torque New 36L Personal Air Cooler

बजाज का यह air cooler अभी तक का सबसे अधिक बिकने वाला उत्पाद है और जिनके द्वारा इसको खरीदा गया वह सभी ही इस उत्पाद से संतुष्ट है। अगर आप जानना चाहते है कि इसकी मुख्य विशेषता क्या है तो हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देंगे। इसके साथ ही आपको यह भी बताएंगे की यह किस तरह से भारत में सबसे बेस्ट कूलर है।

Main Features

hexacool technology: इस कूलर में आपको हेक्साकूल तकनीक देखने को मिलती है अगर आप नहीं जानते है कि hexacool technology क्या होती है तो आपको बता दे यह एक उन्नत तकनीक है जिसे air cooler में डाला जाता है और इसके प्रभाव से air cooler कम पानी की खपत करता है। यह सबसे आधुनिक तकनीकों में से है।

Water Tank capacity: BAJAJ के इस air cooler में आपको मिलता है 36 लीटर capacity वाला वाटर टैंक जिसे एक बार भरने के बाद आसानी के साथ लंबे समय तक चलाया जा सकता है। अगर किसी personal air cooler की तलाश कर रहे है तो यह भारत के सबसे अच्छे कूलर में से है।

speed control: इस एयर कूलर में आपको स्पीड बढ़ाने या कम करने के लिए 3 स्पीड कंट्रोलर मिलते है जिससे आप आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा या घटा सकते है। खैर इसमें आपको सभी कंट्रोल मैनुअल ही मिलने वाले है इसके रिमोट कंट्रोल वाला फीचर अनुपलब्ध है।

4-way swing deflection: अगर आप चाहते है कि आपका air cooler आसानी से घर के हर एक कोने में हवा का प्रवाह करे तो आपको इसके अंदर 4 way एयर डिलीवरी का एक अच्छा फीचर मिलता है। जिसके साथ आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते है।

Anti-bacterial Honeycomb pads: इसमें आपको देखने को मिलती है एंटी बैक्टिरियल honeycomb पैड्स जो किसी भी प्रकार के छोटे बैक्टिरियल पदार्थ को अंदर जाने से रोकता है और इसके साथ ही यह pad शीतलता को भी बढ़ाता है।

Warranty: इस उत्पाद में आपको एक साल की लंबी वारंटी मिलती है जिसके कारण आप इसे आसानी से ठीक भी करवा सकते है। इसके साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है।

Why This is the Best Cooler in India। क्यों यह इंडिया में बेस्ट कूलर है?

हमारे द्वारा इस cooler को चुनने के कई कारण है Bajaj PX 97 Torque New 36L Personal Air Cooler एक बेहतर सुविधा और affordable price के साथ आता है जिससे यह सभी के बजट में भी बैठ जाता है। और इसी के साथ हमने कई कस्टमर रिव्यू भी पढ़े जिसका हम प्रूफ आपको नीचे देंगे।

  • इस एयर कूलर की प्राइस 10000 से नीचे है इसलिए यह एक affordable air cooler है।
  • यह एयर कूलर अच्छी गुणवत्ता और बेहतर सुविधाओं के साथ आता है।
  • टॉप ब्रांड का यह उत्पाद है इसलिए इसकी गुणवत्ता पर कोई सवाल नही है।
  • यह amazon पर air cooler में बेस्ट सेलर पर #1 position पर है।
  • कस्टमर रेटिंग बहुत अच्छी है।

Why would you like this air cooler। इस एयर कूलर को आप क्यों पसंद करेंगे?

अगर आप भी भारत में सबसे अच्छे कूलर की तलाश कर रहे है तो आपको लिए यह एक best air cooler हो सकता है। क्योंकि यह कम कीमत में मिलने वाला एक बेस्ट एयर कूलर है इसके साथ ही अगर आप किसी personal cooler चाहते है तो भी आपके यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा इसकी प्राइस 10000 से नीचे है तो अगर आप air cooler under 10000 को खोज रहे है तो यह उसके लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

frequently asked questions

1) क्या इस एयर कूलर का उपयोग बाहर या अंदर दोनों जगह किया जा सकता है।

अगर इसकी बात करे तो यह 36 लीटर की क्षमता वाले टैंक के साथ आता है जिसकी वजह से यह एक छोटे कमरे के लिए उपयुक्त है। लेकिन अगर आप इसे कहीं बाहर उपयोग में लाना चाहते है तो यह उसके लिए भी उपयोगी है। यह मध्यम आकार के क्षेत्र को आसानी से ठंडा कर सकता है।

2) क्या इस एयर कूलर में टर्बो फैन इनबिल्ड है?

यह air cooler टर्बो फैन की सुविधा के साथ आता है टर्बो फैन आम फैन कि तुलना में अधिक शक्तिशाली होते है तथा हवा के प्रवाह को भी अधिक तेजी से करते है। यह बहुत अधिक बिजली का उपयोग करते है साथ हि यह आम फैन से बेहतर होते है।

3) क्या इस एयर कूलर में पहिए लगे है?

जी हा यह कूलर पहियों के साथ आता है जिससे आप इसे कही भी आसानी से ले जा सकते है। तथा यह स्थानांतरण में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं देने वाले है।

4) क्या यह भारत में सबसे अच्छा एयर कूलर है?

जी हां अगर आप personal air cooler के बारे में जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह सेलर नंबर #1 है, और इसकी कस्टमर रेटिंग भी सबसे अच्छी पाई गई है। यह प्राइस में भी बहुत अच्छा विकल्प है।

final thoughts on Which Cooler is the Best in India

आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इतना तो समझ ही गए होंगे कि Which Cooler is the Best in India ओर इसके साथ ही हमने आपको इस एयर कूलर के सभी फीचर्स के बारे में भी बता दिया है इसलिए अब आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि भारत में सबसे अच्छा कूलर कौनसा है।

list of best air cooler in india

low noise air cooler in india

best air cooler under 10000

bhupendra
bhupendra

Hello my name is Bhupendra and I am resident of Udaipur Rajasthan, I have done post graduation from udaipur college. I am very much interested in home products and kitchen gadgets and at the same time share my thoughts on this blog so that you do not have any problem in taking any product.

Articles: 65

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *